Loading election data...

5G in India: नयी तकनीक से लेकर रोजगार तक, क्या-क्या लायेगा 5जी? दूरसंचार सचिव ने कही यह बात

दूरसंचार सचिव के राजारमन ने कहा कि 5जी सेवाओं की शुरुआत से भारतनेट से लेकर अंतरिक्ष दूरसंचार और 5जी से लेकर ब्रॉडबैंड सेवाओं में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा.

By Agency | May 20, 2022 7:13 PM

5G in India: दूरसंचार सचिव के राजारमन ने कहा कि 5जी सेवाओं की शुरुआत से नयी प्रौद्योगिकियों के लिए उपयुक्त कौशल की जरूरत होगी, जिससे बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. राजारमन ने दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद (टीएसएससी) के एक कार्यक्रम में कहा कि भारतनेट से लेकर अंतरिक्ष दूरसंचार और 5जी से लेकर ब्रॉडबैंड सेवाओं में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा.

उन्होंने उद्योग को इन उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रतिभाशाली लोगों की ‘पाइपलाइन’ बनाने पर ध्यान देने का आह्वान भी किया. सचिव ने कहा, उपयोग के मामलों या तरीकों में बढ़ोतरी के साथ 5जी सेवाओं में वृद्धि होगी तथा प्रौद्योगिकी की प्रकृति और क्षमता की पेशकश के चलते कौशल की एक नयी श्रृंखला भी खुलेगी.

दूरसंचार विभाग के शीर्ष अधिकारी ने 5जी की शुरुआत से ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और इंटरनेट से संबंधित क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिक्स्ड वायरलाइन ब्रॉडबैंड के भी तेजी से बढ़ने की काफी गुंजाइश है. अभी इस क्षेत्र में पहुंच का दायरा काफी सीमित है. यह क्षेत्र भी दो अंकीय वृद्धि हासिल कर सकता है.

Also Read: 5G In India: अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा भारत का अपना 5जी ढांचा, केंद्रीय संचार मंत्री ने कही यह बात

Next Article

Exit mobile version