Micromax ने लांच किया दो स्मार्टफोन
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो स्मार्टफोन बाजार में लांच किया. ई 353 और क्यू 417 के नाम से लांच हुए दोनों स्मार्टफोन 7,999 रुपये और 10,999 रुपये है. क्या है खासियत माइक्रोमैक्स ने E353 में डिस्पले एचडी ,कैमरा 13 एमपी ,13 जीबी रैम ,इंटरनल मैमोरी 8 जीबी […]
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो स्मार्टफोन बाजार में लांच किया. ई 353 और क्यू 417 के नाम से लांच हुए दोनों स्मार्टफोन 7,999 रुपये और 10,999 रुपये है.
क्या है खासियत
माइक्रोमैक्स ने E353 में डिस्पले एचडी ,कैमरा 13 एमपी ,13 जीबी रैम ,इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जबकि बैटरी 2,820 mah है.इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है. ई353 में 13-मेगापिक्सल बैक कैमरा है और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए है
क्यू 417
4 जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ , वाईफाई और जीपीएस उपलब्ध है. कैमरा 3-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.