जानिए, क्यों नहीं छूट पाती है फेसबुक की लत ?

नयी दिल्ली :फेसबुक के लत से पूरी दुनिया परेशान है. कई बार लोग फेसबुक छोड़ने का मन बना लेते है. एफबी छोड़ने की कसमें भी खाते है लेकिन, बाद में फिर वापस आ जाते है. कॉर्नेल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने फेसबुक के लत पर एक शोध किया है.शोध से पता चलता है कि वैसे लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 4:18 PM

नयी दिल्ली :फेसबुक के लत से पूरी दुनिया परेशान है. कई बार लोग फेसबुक छोड़ने का मन बना लेते है. एफबी छोड़ने की कसमें भी खाते है लेकिन, बाद में फिर वापस आ जाते है. कॉर्नेल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने फेसबुक के लत पर एक शोध किया है.शोध से पता चलता है कि वैसे लोगों के फेसबुक छोड़ने की कसम जल्दी टूटती है, जो यह मानते है कि उनको फेसबुक की लत लग गयी है. स्टडी से यह भी पता चला है कि जिन्हें लगता है कि फेसबुक उनकी आदत में शामिल है ,वे जब भी इंटरनेट खोलते है, तो उनका हाथ अपने आप फेसबुक अकाउंट पर चला जाता है.

इसके अलावा शोध से यह भी पता चला है कि लोग फेसबुक पर निजता की वजह से भी आते हैं. फेसबुक यूजर्स को हमेशा लगता है कि लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी फेसबुक की लत के बारे में कई शोध हो चुके है.फेसबुक पर हो रहे तमाम स्टडी से कई बातें निकलकर सामने आयी हैं.
फेसबुक आज गुस्सा ,शोक और खुशी जाहिर करने का माध्यम बन चुका है. लोगों को लगता है कि यह एक ऐसा माध्यम है, जहां वे अपनी बातें कह सकते है.खासतौर पर महिलाएं एफबी का उपयोग अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए करती हैं. कई बातें जो महिलाएं अपने साथियों के साथ सार्वजनिकों जगहों पर नहीं कह सकती हैं, उसे वे फेसबुक के माध्यम से कह देती हैं. नयी तकनीक के आने के बाद से इसके कई सामाजिक प्रभाव भी नजर आते हैं. हालांकि इसके बारे में अध्ययन अभी भी जारी है. लेकिन इस नयी खोज से आम इंसान इस कदर जुड़ चुका है कि वो अपने मन की भावनाओं प्रेम, घृणा, खुशी ,गुस्सा और शोक जाहिर करने के लिए फेसबुक को चुनता है.
उत्सवों की बधाइयों से लेकर शादी तक, नये बच्चे के जन्म से लेकर अपने प्रियजनों को खोने तक सारी गतिविधियां अब एफबी पर ही अपडेट होती है. हालांकि ,सोशल मीडिया के अन्य माध्यम ट्विटर और व्हाटस ऐप भी उपलब्ध है, लेकिन इन तमाम नये माध्यमों के आ जाने के बाद भी फेसबुक की लोकप्रियता कम नहीं हुई. ट्विटर आमतौर पर सेलिब्रेटी का माध्यम माना जाता है. जबकि, व्हाट्स ऐप्प पर्सनल विंडो में जाकर चैट करने के लिए उपयुक्त माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version