नयी दिल्ली : एप्पल कंपनी भारत में बिकने वाली iphone 5s के कीमतों में कमी करने की घोषणा की है. एप्पल आइफोन की शुरुआती कीमत 22,500 है. 16 जीबी मॉडल से शुरू होने वाली फोन मात्र 22,500 रुपये उपलब्ध है. एपप्ल आइफोन की मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस 22,500 है. हालांकि इससे कम कीमतों पर भी आइफोन बाजार में उपलब्ध है. आइफोन 5S 16 जीबी फ्लिपकार्ट में 21,948 रुपये में उपलब्ध है. जबकि स्नैपडील में इसकी कीमत 21,899 है.
Advertisement
Apple ने घटाये iphone 5s के दाम, 22,500 से कीमत शुरू
नयी दिल्ली : एप्पल कंपनी भारत में बिकने वाली iphone 5s के कीमतों में कमी करने की घोषणा की है. एप्पल आइफोन की शुरुआती कीमत 22,500 है. 16 जीबी मॉडल से शुरू होने वाली फोन मात्र 22,500 रुपये उपलब्ध है. एपप्ल आइफोन की मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस 22,500 है. हालांकि इससे कम कीमतों पर भी आइफोन […]
पिछले चार महीनों में आइफोन 5s की कीमतों में चौथी बार गिरावट की गयी है. इससे पहले सितंबर में आइफोन की कीमतों में कटौती की गयी थी. उस समय iPhone 6s और 6s प्लस की कीमतें 35,000 से 40,000 के बीच थी. उसके कीमतों में कमी कर फिर आईफोन 6s 26,990 रुपये की गयी है. आईफोन की लांचिंग 2013 में हुई थी. तब इसकी कीमत 53,500 रुपये थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement