एप्पल के सीओओ बने जेम्स विलियम्स
एप्पल ने अपनी नेतृत्वकर्ता टीम में बड़े बदलाव की घोषणा की है. अब जेम्स विलियम्स कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) होंगे. एप्पल में टीम कुक के सीईओ बनने के बाद यह जगह खाली थी. जेम्स विलियम्स ने 1998 में एप्पल को ज्वाइन किया था. उन्हें 2004 में कार्यक्रमों का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. […]
एप्पल ने अपनी नेतृत्वकर्ता टीम में बड़े बदलाव की घोषणा की है. अब जेम्स विलियम्स कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) होंगे. एप्पल में टीम कुक के सीईओ बनने के बाद यह जगह खाली थी. जेम्स विलियम्स ने 1998 में एप्पल को ज्वाइन किया था. उन्हें 2004 में कार्यक्रमों का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वर्तमान में वे एप्पल वॉच के कार्यक्रमों को देख रहे थे.
कंपनी के सूत्रों का कहना है कि विलियम्स को सीओओ बनाया जाना भविष्य के लिए संकेत है. संभव है कि कुक के बाद विलियम्स को ही एप्पल का सीईओ बनाया जाये.कंपनी का कहना है कि हमारे पास योग्य नेतृत्वकर्ता हैं और यह हमारे लिए खुशी की बात है. साथ ही एप्पल ने टॉर मायरेन को कंपनी का चीफ क्रियेटिव अॅािफसर नियुक्त किया है.