माइक्रोमैक्स ने लांच किया प्लैनेट का सबसे पावरफुल फोन, कीमत 24,999 रुपये
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन का बाजार जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रहा है. अब एप्पल कंपनी को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स ने ‘यू वेंचर’ का नया स्मार्टफोन लांच किया है. ‘यू यूटोपिया’ के नाम से लांच किये गये इस फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो दूसरे स्मार्टफोन से इसे अलग करते हैं. […]
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन का बाजार जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रहा है. अब एप्पल कंपनी को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स ने ‘यू वेंचर’ का नया स्मार्टफोन लांच किया है. ‘यू यूटोपिया’ के नाम से लांच किये गये इस फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो दूसरे स्मार्टफोन से इसे अलग करते हैं. इसकी कीमत 24,999 रुपये है. ‘यू यूटोपिया’ की वेबसाइट में इसे "प्लैनेट का सबसे पावरफुल फोन " बताया गया है.
स्मार्टफोन की बॉडी को एयरक्रॉफ्ट ग्रेड एलमुनियम से बनाया गया है. 5.2 इंच के डिस्पले के साथ बेहद आकर्षक लुक लिये इस स्मार्टफोन को लेकर बाजार में पहले से ही दिलचस्पी है. कैमरा – 21 MP रियर कैमरा के साथ 8 MP फ्रंट कैमरा की सुविधा है. कैमरा क्वालिटी की अन्य खास विशेषताओं में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और ऑटोफोकस की खूबियां है. वाइड एंगेल मास्टरपीस के साथ सेंसर कैमरा क्वालिटी को और ज्यादा अच्छा बनाती है. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की सुविधा से कैमरा हिल (shakes) जाने से पिक्चर क्वालिटी के खराब होने जैसी समस्या से निजात मिल सकती है.
अन्य फीचर्स : 4 GB रैम के साथ इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS हो सकता है.