11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple 6s की कीमतों में भारी गिरावट

नयी दिल्ली : अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने भारत में i phone 6s के कीमतों में भारी कमी कर दी है. एमजॉन पर आईफोन 6 S का 16 जीबी वेरिएंट 49,900 रुपये में उपलब्ध है. इससे पहले आईफोन की कीमत लगभग 58 हजार रुपये रखी गयी थी. अब IPhone 6S की कीमतों में 11,000 रुपये […]

नयी दिल्ली : अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने भारत में i phone 6s के कीमतों में भारी कमी कर दी है. एमजॉन पर आईफोन 6 S का 16 जीबी वेरिएंट 49,900 रुपये में उपलब्ध है. इससे पहले आईफोन की कीमत लगभग 58 हजार रुपये रखी गयी थी. अब IPhone 6S की कीमतों में 11,000 रुपये की कमी की गयी है. हाल ही में अमेज़न पर 16 जीबी iPhone 6s (गुलाब गोल्ड एंड स्पेस ग्रे) 49,900 रुपये में उपलब्ध है.

इससे पहले एप्पल कंपनी भारत में बिकने वाली iphone 5s के कीमतों में कमी करने की घोषणा की है. एप्पल आइफोन की शुरुआती कीमत 22,500 है. 16 जीबी मॉडल से शुरू होने वाली फोन मात्र 22,500 रुपये उपलब्ध है. एपप्ल आइफोन की मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस 22,500 है. हालांकि इससे कम कीमतों पर भी आइफोन बाजार में उपलब्ध है. आइफोन 5S 16 जीबी फ्लिपकार्ट में 21,948 रुपये में उपलब्ध है. जबकि स्नैपडील में इसकी कीमत 21,899 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें