मोटो जी का टर्बो एडिशन लांच, कीमत 15,000 रुपये

नयी दिल्ली : भारत में 4G स्मार्टफोन बाजार को लेकर सभी मोबाइल कंपनियां कमर कस चुकी है. अब मोटोरोला कंपनी ने मोटो जी का टर्बो एडिशन आज लांच किया है. फिलहाल यह फ्लिपकार्ट में भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है. मोटो जी के स्मार्टफोन में क्या है खास आइए जानते है. प्रोसेसर: मोटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:11 PM

नयी दिल्ली : भारत में 4G स्मार्टफोन बाजार को लेकर सभी मोबाइल कंपनियां कमर कस चुकी है. अब मोटोरोला कंपनी ने मोटो जी का टर्बो एडिशन आज लांच किया है. फिलहाल यह फ्लिपकार्ट में भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है. मोटो जी के स्मार्टफोन में क्या है खास आइए जानते है.

प्रोसेसर: मोटो जी टर्बो का प्रोसेसर बहुत पावरफुल है. 2 जीबी रैम के साथ यह अब तक का सबसे तेज मोटो जी का स्मार्टफोन संस्करण है. 3D इसके डिस्पले क्वालिटी को और खास बनाती है.
मोटो जी का टर्बो एडिशन लांच, कीमत 15,000 रुपये 2
कैमरा : मोटो जी टर्बो का कैमरा 13 MP की है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का कैंमरा की सुविधा दी गयी है. कम लाइट में अच्छे क्वालिटी का पिक्चर कैद किया जा सकता है. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक ब्राइटेस्ट लाइट और गहरे लाइट में भी कैमरा अच्छा इमेज दे सकता है. अन्य सुविधाओं में यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ भी है.
टर्बो की अन्य फीचर्स में मात्र 15 मिनट के चार्ज से 6 घंटे तक बैटरी स्मार्टफोन चलाया जा सकता है.मोटो जी टर्बो एडिशन एक साल की वारंटी भी देगी. 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ इसकी मौमोरी 32 जीबी तक एक्सपेंड की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version