सरकार ने किसानों के लिए दो एप्प शुरू किये

नयी दिल्ली: सरकार ने किसानों के लिए दो मोबाइल एप्प आज शुरू किये. इनके जरिए किसान फसल बीमा तथा देश की विभिन्न मंडियों में जिंसों के भावों की जानकारी ले सकेंगे.इन एप्प एग्रीमार्केट व कोर्प इंश्योरेंस को कृषि मंत्रालय के विभागीय आईटी प्रकोष्ठ ने तैयार किया है. इसे गूगल स्टोर या एमकिसान पोर्टल से डाउनलोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:20 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने किसानों के लिए दो मोबाइल एप्प आज शुरू किये. इनके जरिए किसान फसल बीमा तथा देश की विभिन्न मंडियों में जिंसों के भावों की जानकारी ले सकेंगे.इन एप्प एग्रीमार्केट व कोर्प इंश्योरेंस को कृषि मंत्रालय के विभागीय आईटी प्रकोष्ठ ने तैयार किया है. इसे गूगल स्टोर या एमकिसान पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है.

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने एप्प की शुरुआत के बाद कहा,‘ सरकार किसानों को फसल बीमा देने के लिए बडी राशि खर्च करती है. प्रशासनिक व तकनीकी कारणों से फसल बीमा से जुडी अधिकतर जानकारी किसानों तक समय पर नहीं पहुंच पाती कि वे मौजूदा योजनाओं का फायदा ले सकें. यह (कोर्प इंश्योरें) एप्प फसल बीमा के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा. ‘ इसके जरिए किसान उपलब्ध फसल बीमा, प्रीमियम आदि की जानकारी ले सकेंगे.
एग्रीमार्केट एप्प के बारे में मंत्री ने कहा कि इसे किसानों को फसल कीमतों के बारे में अद्यतन जानकारी देने के लिए बनाया गया है ताकि वे जल्दबाजी में फसल नहीं बेचें. यह एप्प किसान के 50 किलोमीटर के दायरे में मंडियों में फसल का भाव बताएगा. फिलहाल ये एप्प हिंदी व अंग्रेजी भाषा में हैं

Next Article

Exit mobile version