गूगल ला रहा है नया मैसेजिंग एप्प, जानिए क्या है खास ?

नयी दिल्ली : गूगल नये मैसेजिंग पर काम कर रहा है. गूगल हैंगआउट को ठंडा रिसपांस मिलने के बाद गूगल ने नया मैसेजिंग एप्प लाने की तैयारी पूरी कर ली है. दरअसल गूगल के जीमेल को इन दिनों व्हाटस एप्प और फेसबुक से कड़ी टक्कर मिल रही है. कंपनी के अनुसार नये मैसेजिंग ऐप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 9:13 PM

नयी दिल्ली : गूगल नये मैसेजिंग पर काम कर रहा है. गूगल हैंगआउट को ठंडा रिसपांस मिलने के बाद गूगल ने नया मैसेजिंग एप्प लाने की तैयारी पूरी कर ली है.

दरअसल गूगल के जीमेल को इन दिनों व्हाटस एप्प और फेसबुक से कड़ी टक्कर मिल रही है. कंपनी के अनुसार नये मैसेजिंग ऐप में चैट बॉक्स भी होगा. लोग इस मैसेजिंग एप्प के माध्यम से मौसम की जानकारी भी ले सकेंगे. इसके अलावा गूगल का मैसेज ऐप ताखबरों से भी उपयोगकर्ता को अवगत करायेगी.
जानिए, गूगल क्यों ला रही है नयी मैसेजिंग एप्प
फेसबुक मैसेंजर गूगल के मैसेजिंग एप्प लाने की सबसे बड़ी वजह है. इससे पहले गूगल मैसेजिंग के लिए हैंगआउट लायी थी. गूगल हैंगआउट में एक ही जगह पर फोन कॉल, एसएमएस, संदेश और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सब कुछ उपलब्ध था, लेकिन हैंगआउट कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाया.

Next Article

Exit mobile version