गूगल कुछ अलग अंदाज में क्रिसमस मना रहा है. गूगल ने डूडल बनाकर लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है. इस डूडल का डिजाइन डूडलर राबिन्सन वुड ने तैयार किया है.क्रिसमस के लिए विशेष रूप से तैयार इस डूडल में "फेस्टिव होम " तैयार किया है. गूगल के इस डूडल में स्क्रोल करने से टिस द सेशन के बहुत सारे लिंक खुलते है.
दरअसल यह एक गीत है जो 1862 में क्रिसमस के दौरान लिखी गयी थी. पियानो व वायलिन के धुन में तैयार की गयी यह संगीत खासतौर से नये साल और क्रिसमस में गायी जाती है.इसके अलावा गूगल ने संता ट्रेकर के नाम से एक एप्प भी दिया है. लोग इसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं.