आइडिया ने दक्षिणी राज्यों में 4जी सेवा शुरू की
बेंगलुरू: दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने अपनी 4जी सेवाएं आज दक्षिण भारत के पांच राज्यों में भी शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने इसके तहत डेटा उपयोग को बढावा देने में मदद के लिए डिजिटल कंपनियों के साथ गठजोड की घोषणा की है. कंपनी ने तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल, कर्नाटक व तमिलनाडु के 75 कस्बों […]
बेंगलुरू: दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने अपनी 4जी सेवाएं आज दक्षिण भारत के पांच राज्यों में भी शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने इसके तहत डेटा उपयोग को बढावा देने में मदद के लिए डिजिटल कंपनियों के साथ गठजोड की घोषणा की है.
कंपनी ने तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल, कर्नाटक व तमिलनाडु के 75 कस्बों में एलटीई प्रौद्योगिकी आधारित 4जी सेवा शुरु की है. उल्लेखनीय है कि अन्य दूरसंचार कंपनी एयरटेल व वोडफोन पहले ही चुनिंदा सर्किलों में यह सेवा शुरु कर चुकी है.कंपनी के प्रबंध निदेशक हिमांशु कपानिया ने कहा कि मार्च तक इस सेवा का मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर व ओडिशा के चुनिंदा कस्बों में विस्तार किया जाएगा.