Xolo ने लांच किया 8X-1000i, कीमत 6,999 रुपये
नया साल आने से पहले जोलो कंपनी ने नया स्मार्टफोन लांच किया है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. अगर आप कम बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. फीचर्स कैमरा : जोलो के इस स्मार्टफोन में 8 MP रियर कैमरा और 2 MP फ्रंट कैमरा दिया […]
नया साल आने से पहले जोलो कंपनी ने नया स्मार्टफोन लांच किया है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. अगर आप कम बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
फीचर्स
कैमरा : जोलो के इस स्मार्टफोन में 8 MP रियर कैमरा और 2 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश की भी सुविधा है .ऑटोफोकस कैमरे में एचडीआर, जिओटैगिंग, पनोरमा और फुल एचडी विडियो रेकॉर्डिंग जैसे फीचर्स हैं. जो वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाती है.
मैमोरी : इंटरनल मैमोरी 18 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2जीबी रैम की सुविधा है.
डिस्पले : 40 x 70 x 7.9 mm डायमेंशंस वाला यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है. इस 3जी स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल्स) डिस्प्ले लगा है. डिस्प्ले में कॉर्निंग गरिल्ला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन है .
प्रोसेसर : इस स्मार्टफोन में 1.4 GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर है. आपरेटिंग सिस्टम हाइव ऑफर पर रन करती है. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक यह यूजर्स के लिए ज्यादा इंटरेक्टिव है.