एयरटेल ने पेश किया विंक गेम्स

नयी दिल्ली: संगीत और मूवी स्टरीमिंग कारोबार की सफलता के बाद भारती एयरटेल ने आज ‘विंक गेम्स’ पेश की है. कंपनी ने इसे 2,000 वैश्विक और स्थानीय गेम्स की लाइब्रेरी के साथ पेश किया है. एयरटेल के कंटेंट पोर्टफोलियो में यह गेमिंग एप ताजा ओटीटी जुडाव है. एयरटेल के इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए यह मुफ्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 10:15 PM

नयी दिल्ली: संगीत और मूवी स्टरीमिंग कारोबार की सफलता के बाद भारती एयरटेल ने आज ‘विंक गेम्स’ पेश की है. कंपनी ने इसे 2,000 वैश्विक और स्थानीय गेम्स की लाइब्रेरी के साथ पेश किया है. एयरटेल के कंटेंट पोर्टफोलियो में यह गेमिंग एप ताजा ओटीटी जुडाव है. एयरटेल के इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए यह मुफ्त उपलब्ध होगी, जबकि अन्य नेटवर्क के ग्राहकों को इसके लिए भुगतान करना होगा.

भारती एयरटेल के निदेशक उपभोक्ता कारोबार श्रीनी गोपालन ने कहा, ‘‘हम देखते हैं कि लोग कंटेंट की जानकारी के बिना गेम्स डाउनलोड करते हैं. उसके बाद उन्हें भुगतान कर विभिन्न चरणों को अनलॉक करना पडता है. हमने इसे समाप्त किया है. बीटा संस्करण के दौरान हमने एयरटेल के डाटा ग्राहकों के लिए गेम्स मुफ्त पेश किए हैं. वहीं अन्य नेटवर्क के ग्राहकों से थोड़ा शुल्क लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version