स्मार्टफोन कंपनी कार्बन ने टाइटेनियम सीरीज के दो नये फोन पेश किये है. कार्बन टाइटेनियम मुगल और कार्बनटाइटेनियम S205 के नाम से लांच होने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 5,390 रुपये और 6,790 रुपये है.
Advertisement
कार्बन ने पेश किये दो नये स्मार्टफोन
स्मार्टफोन कंपनी कार्बन ने टाइटेनियम सीरीज के दो नये फोन पेश किये है. कार्बन टाइटेनियम मुगल और कार्बनटाइटेनियम S205 के नाम से लांच होने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 5,390 रुपये और 6,790 रुपये है. कार्बन टाइटेनियम मुगल टाइटेनियम सीरीज के इस स्मार्टफोन में 5 इंच का स्क्रीन दिया गया है. कंपनी का दावा है […]
कार्बन टाइटेनियम मुगल
टाइटेनियम सीरीज के इस स्मार्टफोन में 5 इंच का स्क्रीन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी स्क्रीन स्क्रैच प्रूफ है. एंड्रायड 4.4 किट-कैट ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाली इस स्मार्टफोन में 8 GB इंटरनल मैमोरी दी गयी है. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक इसका रैम एक जीबी का है. कार्बन टाइटेनियम मुगल की कीमत 5,390 रुपये है.इस स्मार्टफोन का कैमरा 8 MP का है. हालांकि फ्रंट कैमरा 3.2 MP का है, जो सेल्फी पसंद लोगों को थोड़ा निराश करेगी.
कार्बन S 205 HD
एचडी स्क्रीन के साथ कार्बन S 205 में 2 जीबी रैम है .कार्बन S 205 D की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है. एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप से चलने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 6,790 रुपये है. इस स्मार्टफोन का कैमरा 8 MP का है. हालांकि फ्रंट कैमरा 3.2 MP का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement