वन प्लस X के शैम्पेन एडिशन की बिक्री भारत में शुरू, कीमत 16,999 रुपये

वन प्लस की बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन वन प्लस X शैम्पेन की बिक्री भारत में मंगलवार से शुरू हो गयी है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है.शुरुआत में कंपनी की हैंडसेट के शैंपेन एडिशन को सिर्फ चीन में पेश करने की योजना थी, लेकिन इसे बाद में यूरोप के मार्केट में उपलब्ध कराया गया. वनप्लस एक्स स्मार्टफोन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 8:22 PM

वन प्लस की बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन वन प्लस X शैम्पेन की बिक्री भारत में मंगलवार से शुरू हो गयी है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है.शुरुआत में कंपनी की हैंडसेट के शैंपेन एडिशन को सिर्फ चीन में पेश करने की योजना थी, लेकिन इसे बाद में यूरोप के मार्केट में उपलब्ध कराया गया.

वनप्लस एक्स स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ऑक्सीजनओएस 2.1 है जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है. इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में 3 जीबी का रैम की सुविधा है.वनप्लस एक्स की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिये बढ़ाया जा सकता है. इसमें फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी. स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2525 एमएएच की बैटरी.

Next Article

Exit mobile version