माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नोकिया 230, कीमत सिर्फ 3,869
नयी दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट की सुविधा से युक्त नोकिया का एक नया हैंडसेट नोकिया 230, ड्यूल सिम के साथ लॉन्च किया. इस फोन की विशेषता इसकी कम कीमत है, जो मात्र 3,869 रखी गयी है. ड्यूम सिम से युक्त यह फोन माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारिक स्टोर पर उपलब्ध है. नोकिया 230 सैंडब्लास्टेड एल्यूमिनियम कवर […]
नयी दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट की सुविधा से युक्त नोकिया का एक नया हैंडसेट नोकिया 230, ड्यूल सिम के साथ लॉन्च किया. इस फोन की विशेषता इसकी कम कीमत है, जो मात्र 3,869 रखी गयी है.
ड्यूम सिम से युक्त यह फोन माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारिक स्टोर पर उपलब्ध है. नोकिया 230 सैंडब्लास्टेड एल्यूमिनियम कवर के साथ उपलब्ध है. इसका एलसीडी डिसप्ले 2.8 इंच का है.
यह स्मार्टफोन नोकिया सीरीज के 30प्लस ओएस पर कार्य करेगा. इसमें दो मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा एलईडी सुविधा के साथ दिया गया है. इस फोन में 32जीबी की एक्सपेंडेबल मैमोरी है.