INTEX ने मात्र 3,999 रुपये में लांच किया स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास ?
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनी इंटेक्स ने 3999 रूपए में इंटेक्स क्लाउड चैंप नाम से लांच किया. कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर 3999 रूपये कीमत में लिस्ट किया है. 512 रैम वाले इस फोन में यह स्मार्टफोन में एंड्रयाड 4.42 किट कैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.इसमें 4.5 इंच का एफडब्लूवीजीए टीएफटी डिस्पले […]
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनी इंटेक्स ने 3999 रूपए में इंटेक्स क्लाउड चैंप नाम से लांच किया. कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर 3999 रूपये कीमत में लिस्ट किया है. 512 रैम वाले इस फोन में यह स्मार्टफोन में एंड्रयाड 4.42 किट कैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.इसमें 4.5 इंच का एफडब्लूवीजीए टीएफटी डिस्पले स्क्रीन दी गई है.
इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है.इंटरनल इसमें 4जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.इंटेक्स इस स्मार्टफोन में 1700 एमएएच की बैटरी की सुविधा है. कंपनी का दावा है कि इससे 298 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम और 7 घंटों का टॉक टाइम मिलता है.