नेटफ्लिक्स इंडिया में लॉन्च, 500 रुपये देकर बने यूजर

नयी दिल्ली : मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस उपलब्ध कराने वाली कराने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स इंडिया में लॉन्च हो गयी है. लॉन्चिंग की जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ रीड हैस्टिंगस ने कहा कि कई बड़े देशों सहित हमने अपनी सेवा भारत में भी शुरू कर दी है. कंपनी 130 देशों में अपनी सेवा दे रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 12:53 PM
an image

नयी दिल्ली : मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस उपलब्ध कराने वाली कराने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स इंडिया में लॉन्च हो गयी है. लॉन्चिंग की जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ रीड हैस्टिंगस ने कहा कि कई बड़े देशों सहित हमने अपनी सेवा भारत में भी शुरू कर दी है. कंपनी 130 देशों में अपनी सेवा दे रही है. हालांकि चीन में अपनी पैठ बनाने में कंपनी को अभी सफलता नहीं मिली है.

नेटफ्लिक्स यूरोप, एशिया और मिडिल इस्ट के देशों में पहुंच चुका है. नेटफ्लिक्स डिमांड पर टीवी शो, मूवी और वीडियो स्ट्रीमिंग की सेवा देगा. जिसे फिलहाल 500 रुपये की खर्च पर भारत में यूजर्स देख सकते हैं. कंपनी का कहना है कि HD स्ट्रीम पर हर घंटे 3GB डाटा और SD वीडियो पर 300 से 700 MB डाटा हर घंटे खर्च होगा.

Exit mobile version