10 लाख से सस्ते मिलते हैं ये 7 सीटर कार्स, Kia Carens और Bolero Neo इस लिस्ट में शामिल
अगर आप अपने परिवार के लिए एक 7 सीटर कार लेने की सोच रहे हैं लेकिन, आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है. तो, आज इस स्टोरी में हम आपको भारतीय मार्केट में मौजूद बेस्ट 7 सीटर कार्स के बारे में बताने वाले हैं.
7 Seater Cars Under 10 Lakh: अगर आप अपने परिवार के लिए एक बड़ी कार लेने की सोच रहे हैं लेकिन, आपका बजट 10 लाख से कम है तो, यह स्टोरी आपके बहुत काम की साबित हो सकती है. आज हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद बेस्ट 7 सीटर कार्स के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में Kia Carens, Bolero Neo, Maruti Suzuki Ertiga और Renault Triber जैसे कार्स शामिल हैं.
Bolero Neo
Mahindra के तरफ से आने वाली इस गाड़ी ने लॉन्च होते साथ बाजार में धूम मचा दिया था. Bolero 7 सीटर ऑप्शन में मौजूद है और इसकी कीमत भी काफी अग्रेसिव रखी गयी है. इस गाड़ी के आखरी के 2 सीट्स टेढ़े सेट किये गए हैं जो, इसे एक चिंता का विषय बनाता है. Bolero Neo को आप 9.29 लाख के शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
Kia Carens
Kia की तरफ से आने वाला यह कार लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. यह कार दिखने में भी काफी अट्रैक्टिव है और इसमें फीचर्स भी काफी जबरदस्त मिलते हैं. अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो आप अपने लिए इस कार को कंसीडर कर सकते हैं. यह एक 7 सीटर कार है और इसकी भी कीमत 10 लाख रुपये से कम रखी गयी है. आप इस कार को 9.60 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
Maruti Suzuki Ertiga
Maruti की तरफ से आने वाला Ertiga सबसे ज्यादा बेची जाने वाली 7 सीटर कार है. लोग इस कार को इसके सर्विस और कम्फर्ट के लिए काफी पसंद करते हैं. Maruti ने इस कार को Toyota की Innova से टक्कर लेने के लिए बाजार में उतारा था. इस कार में कंपनी आपको CNG का भी ऑप्शन देती है. आप इस कार को 8.35 लाख के शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
Renault Triber
इस लिस्ट में Renault की Triber सबसे सस्ती कार है. इस कार में भी 7 सीटर का ऑप्शन दिया जाता है. इसकी कीमत कम होने की वजह से यह कार कम्पटीशन में बाकि सबको अच्छा टक्कर देती है. इस कार के सेफ्टी रेटिंग की बात की जाए तो, इस कार को ग्लोबल NCAP टेस्टिंग में 4 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार को आप 5.76 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.