VIRAL VIDEO: पापा का हुआ एक्सीडेंट तो 7 साल का बेटा बना Zomato Delivery Boy, सेलेब्स ने बढ़ाये मदद के हाथ
यह बच्चा दिन में स्कूल जाता है और शाम को 6 बजे से रात 11 बजे तक जोमैटो के लिए काम करता है. बच्चे को खेलने की उम्र में घर के खर्च का जुगाड़ करना पड़ रहा है. मासूम बच्चे के संघर्ष की कहानी सुनकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. लोग यह देखकर हैरान हैं कि बच्चा काम कैसे कर रहा है क्योंकि इसकी उम्र बहुत कम है.
7 Year Old Zomato Delivery Boy Viral Video: सोशल मीडिया पर 7 साल के एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. यह बच्चा Zomato के लिए Delivery Boy का काम करता है. वीडियो में दावा किया गया कि पिता के एक्सीडेंट के बाद घर संभालने के लिए इस बच्चे को छोटी सी उम्र में पैसे पैसे कमाने के लिए घर से निकलना पड़ा.
दिन में स्कूल, शाम से रात तक जोमैटो के लिए कामयह बच्चा दिन में स्कूल जाता है और शाम को 6 बजे से रात 11 बजे तक जोमैटो के लिए काम करता है. बच्चे को खेलने-कूदने की उम्र में घर खर्च का जुगाड़ करना पड़ रहा है. मासूम बच्चे के संघर्ष की कहानी सुनकर लोग बहुत इमोशनल हो रहे हैं. लोग यह देखकर भी हैरान हैं कि आखिर बच्चा काम कैसे कर रहा है क्योंकि इसकी उम्र बहुत कम है.
7 साल के Zomato Delivery Boy का यह वीडियो राहुल मित्तल नाम के यूजर ने अपने टि्वटर अकउंट से शेयर किया है. वीडियो को अब तक दो लाख 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर करीब 4 हजार लाइक्स भी पड़े हैं. वीडियो में राहुल बच्चे से सवाल पूछते हैं. जवाब में बच्चा बताता है कि वह अपनी पढ़ाई के साथ काम भी करता है. वह साईकिल से घर-घर खाना डिलीवर करता है.
This 7 year boy is doing his father job as his father met with an accident the boy go to school in the morning and after 6 he work as a delivery boy for @zomato we need to motivate the energy of this boy and help his father to get into feet #zomato pic.twitter.com/5KqBv6OVVG
— RAHUL MITTAL (@therahulmittal) August 1, 2022
वीडियो में लड़का हाथ में चॉकलेट का डिब्बा पकड़े हुए नजर आ रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में राहुल ने लिखा है कि यह 7 साल का लड़का अपने पिता की नौकरी कर रहा है क्योंकि उसके पिता की दुर्घटना हो गई थी. यह लड़का सुबह स्कूल जाता है और 6 बजे के बाद वह जोमैटो के लिए डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है. हमें इस लड़के की ऊर्जा को प्रेरित करने और उसके पिता को अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद करने की जरूरत है.
कुछ बच्चे पैदा होते ही जवान हो जाते है…
— Kambie (@kambie123) August 4, 2022
It's social failure. https://t.co/ack12XYhrw
सात साल के इस बच्चे के जज्बे काे यूजर्स सलाम कर रहे हैं. लड़के के वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा कि लड़के की मेहनत और लगन को सैल्यूट. किसी ने मदद के लिए लड़के की डीटेल मांगी. स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के वाइस प्रेसीडेंट मनु कुमार जैन ने इसपर लिखा है- इस वीडियो को देखकर मैं लगभग रो पड़ा. इतना बहादुर और मेहनती बच्चा. क्या कोई इसकी डीटेल शेयर कर सकता है? उसकी पढ़ाई-लिखाई में मदद की इच्छा है. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा है- कृपया मैसेज में उस बच्चे की या अपनी डीटेल्स शेयर कीजिए.
I almost cried after watching this video. Such a brave and hardworking child. #Respect
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 4, 2022
Can anyone please share his contact details? Would like to explore supporting him with his education. 🙏#EducationForAll #ShikshaHarHaath https://t.co/1ArHQ8uBfn
I almost cried after watching this video. Such a brave and hardworking child. #Respect
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 4, 2022
Can anyone please share his contact details? Would like to explore supporting him with his education. 🙏#EducationForAll #ShikshaHarHaath https://t.co/1ArHQ8uBfn
कुछ यूजर्स ने बताया कि यह श्रम कानून का उल्लंघन है. इस पर वीडियो पोस्ट करने वाले राहुल मित्तल ने कहा कि जोमैटो ने अब उसके पिता के अकाउंट पर रोक लगा दी है. अब यह लड़का डिलीवरी का काम नहीं कर रहा है. जोमैटो ने आर्थिक रूप से भी मदद की है. पिता के ठीक होते ही उनका अकाउंट शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि ट्वीट में जोमैटो को टैग किया गया था, जिस पर Zomato की ओर से रिप्लाई करके पिता के कॉन्टैक्ट डीटेल्स मांगे गए थे. लेकिन इस घटना पर जोमैटो की तरफ से आधिकारिक रूप से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.