19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना Micromax Canvas Pulse 4G

नयी दिल्ली : भारत में स्मार्टफोन का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर युवावर्ग स्मार्टफोन का दीवाना है,ना सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं में भी स्मार्टफोन के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है, यही कारण है कि इन दिनों लगभग हर सप्ताह एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया जाता है. […]

नयी दिल्ली : भारत में स्मार्टफोन का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर युवावर्ग स्मार्टफोन का दीवाना है,ना सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं में भी स्मार्टफोन के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है, यही कारण है कि इन दिनों लगभग हर सप्ताह एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया जाता है. गौर करने वाली बात यह है कि युवाओं के क्रेज को देखते हुए कंपनी यह कोशिश करती है कि फोन की कीमत ऐसी हो कि वह यूजर्स को बहुत महंगी ना लगे. यही कारण है कि आजकल अधिकतर स्मार्टफोन 10 हजार के अंदर लॉन्च किये जा रहे हैं.

अब माइक्रोमैक्स कंपनी एक नया Micromax Canvas Pulse 4G फोन लेकर बाजार में आयी है. यह कंपनी के Canvas सीरीज का विस्तार है. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है, फोन फ्लिपकार्ट पर आसानी से उपलब्ध है. अगर आप भी इस फोन में रुचि रखते हैं,तो आइए जानें इसकी खास बातें जो आपको लुभा सकती हैं.

इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता है इसका शानदार डिस्पले. इसे काफी मजबूती से बनाया गया और डिजाइन भी बहुत सुंदर है. साथ ही इसका कैमरा भी जबर्दस्त है. यह रैक्टएंगल फोन है, जिसके चारों किनारे गोल हैं. यह काफी मजबूत फोन है. इसका डिस्पले पांच इंच का है.

इसके बैक पैनल में यह सुविधा है कि इसे बदला जा सकता है. यह ड्‌यूल सिम फोन है, जिसमें 2,100mAh battery है. इसकी बैटरी ताकतवर है और यह फोन देखने में बहुत सुंदर है. इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेल्फी लवर्स के लिए भी यह फोन बहुत अच्छा है. Micromax Canvas Pulse 4G runs Android 5.1 Lollipop की सुविधा से युक्त है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि 9,999 रुपये में यह फोन औसत से ज्यादा बेहतर है और इसे खरीदना घाटे का सौदा नहीं है. इसमें पहले से इंस्टॉल किये हुए कई गेम भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें