अब 2जी नेटवर्क में भी फेसबुक देगी बेहतर सर्विस

नयी दिल्ली : फेसबुक अब 2जी नेटवर्क पर ध्यान देगी. कंपनी के एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार में दिये इंटरव्यू में बताया कि फेसबुक 2जी नेटवर्क पर भी ठीक से काम करें, इसपर कंपनी काम कर रही है.फेसबुक के चीफ प्रोडक्ट क्रिस ने कहा कि हमारा ध्यान इस ओर है कि फेसबुक कैसे कमजोर नेटवर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:47 PM

नयी दिल्ली : फेसबुक अब 2जी नेटवर्क पर ध्यान देगी. कंपनी के एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार में दिये इंटरव्यू में बताया कि फेसबुक 2जी नेटवर्क पर भी ठीक से काम करें, इसपर कंपनी काम कर रही है.फेसबुक के चीफ प्रोडक्ट क्रिस ने कहा कि हमारा ध्यान इस ओर है कि फेसबुक कैसे कमजोर नेटवर्क में भी तेजी से काम कर सके. चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस ने कहा कि अब यूजर्स को हम ऐसा पावर देने जा रहे है, जिससे वो खुद तय कर सकें कि वह क्या देखना चाहते है , क्या नहीं.

गौरतलब है कि फेसबुक इन दिनों भारत में "फ्री बेसिक्स "अभियान चला रही है. पिछले दिनों फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग ने भारत का दौरा किया था. फेसबुक के भारत बहुत बड़ा बाजार है.

Next Article

Exit mobile version