गैजेट डेस्क
माइक्रोमैक्स ने अपना नया फैबलेट " कैनवस फैनटैब्युलट " लांच कर दिया है. कंपनी ने इसे टैबलेट की कैटेगरी में रखा है. 7 इंच बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये रखी गयी है. विजुअल स्पष्टता के साथ , फेन टेब्युलेट का लुक बेहद स्टाइलिश है. एच डी डिस्पले की सुविधा दी गयी है. यूजर्स के मनोरंजन का ख्याल रखते हुए ड्यूल स्पीकर दिया गया है.