इस्लामाबाद : अंतत: पाकिस्तान में यूट्यूब पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है. पाकिस्तान में यूट्यूब पर से प्रतिबंध तब हटाया गया जब गूगल ने यहां के लिए विशेष वर्जन लॉन्च किया. इस संस्करण में गूगल ने यह सुविधा दी है कि सरकारी संस्थाएं वीडियो को फिल्टर कर सकती हैं. इस फीचर के बाद यूट्यूब पर प्रतिबंध की जरूरत नहीं रही.
गौरतलब है कि पाकिस्तान पिछले तीन साल से यूट्यूब पर प्रतिबंध था. यह प्रतिबंध तब लगाया गया था, जब यूट्यूब पर एक विवादास्पद वीडियो अपलोड किया गया था. इस वीडियो के अपलोड होने के बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क गयी थी.