Le Tv ने भारत में लांच किये दो स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क भारत के स्मार्टफोन बाजार में एक और चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी का प्रवेश हो चुका है. इस बार गैजेट प्रोडक्ट के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाली कंपनी Le Tv नें भारत में दो स्मार्टफोन Le 1S व Le Max लांच किया हैं. भारत में इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होने वाली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 5:41 PM

गैजेट डेस्क

भारत के स्मार्टफोन बाजार में एक और चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी का प्रवेश हो चुका है. इस बार गैजेट प्रोडक्ट के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाली कंपनी Le Tv नें भारत में दो स्मार्टफोन Le 1S व Le Max लांच किया हैं. भारत में इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होने वाली है. ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से इसकी बिक्री होगी. इसकी बिक्री 16 फरवरी से शुरू होगी. हालांकि इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.

Le 1s
ली टीवी पहली बार भारत में अपना स्मार्टफोन लांच कर रहा है. इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है. मेटल बॉडी के साथ आये स्मार्टफोन की लुक बेहद स्टाइलिश है.
कैमरा : 13 MP कैमरा के साथ ,5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सिंगल एलईडी फ्लैश की भी सुविधा है. कैमरा के खास क्वालिटी में डिजीटल जूम दिया गया है.
अन्य फीचर्स
गोल्ड कलर में पेश हुए यह स्मार्टफोन 4G व 3G दोनों ही सिम काम करेगी. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है. वहीं इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है. 3 जीबी रैम के साथ लांच हुए यह फोन में कई ऐसी खासियत है जो गैजेट प्रेमियों को लुभाएगी. फास्ट चार्जिंग दी गयी है.
Le tv ने भारत में लांच किये दो स्मार्टफोन 2
Le Max
6.63 इंच डिस्पले के साथ 64 जीबी का इंटरनल मैमोरी दी गयी है. ली मैकेस की सबसे बड़ी खासियत इसका 21 MP कैमरा है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, सोनी आईएमएक्स230 सेंसर और डुअल-एलईडी फ्लैश की सुविधा है. हालंकि इसकी कीमत 32,999 है.

Next Article

Exit mobile version