आसुस ने लॉन्च किया “जेनफोन जूम “, कीमत 37,999 रुपये
गैजेट डेस्क आसुस कंपनी ने "जेनफोन जूम " नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका "3X ऑप्टिकल जूम " है. इस नयी तकनीक से अब जूम करने के बाद भी साफ पिक्चर आ सकेगा. कंपनी की वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक दुनिया का यह सबसे पतला स्मार्टफोन […]
गैजेट डेस्क
आसुस कंपनी ने "जेनफोन जूम " नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका "3X ऑप्टिकल जूम " है. इस नयी तकनीक से अब जूम करने के बाद भी साफ पिक्चर आ सकेगा. कंपनी की वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक दुनिया का यह सबसे पतला स्मार्टफोन है. फ्लिपकार्ट के माध्यम से भारत में इसकी बिक्री की जायेगी. "जेनफोन जूम " की कीमत 37,999 रुपये है.
कैमरा
बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए खासतौर सेडिजाइन किये गयेइस स्मार्टफोन में जूम करने के लिए खास सुविधा दी गयी है. दो एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. 13 MP रियर कैमरा के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा की सुविधा है. फूल एचडी क्वालिटी के साथ वीडियो की रिकार्डिग की जा सकती है. फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह स्मार्टफोन बेहतर विकल्प बन सकता है.
अन्य फीचर्स
4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मैमोरी की सुविधा है. जेनफोन जूम में 5.5 इंच डिस्पले स्क्रीन दी गयी है. ब्लैक कलर के साथ लांच हुए फोन का लुक बेहद स्टाइलिश है.