ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया एंड्रायड स्मार्टफोन, कीमत 62,990 रुपये
नयी दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंड्रायड आधारित फोन ‘प्राइव’ आज भारत में पेश किया. इसकी कीमत 62,990 रुपये है. ब्लैकबेरी इंडिया के प्रबंध निदेशक यू नरेंद्र नायक ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘यह केवल अन्य एंड्रायड फोन नहीं है. प्राइव ब्लैकबेरी की प्रमुख पेशकश है. इसमें हमारे उत्पादकता व सुरक्षा संंबंधी फीचर और […]
नयी दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंड्रायड आधारित फोन ‘प्राइव’ आज भारत में पेश किया. इसकी कीमत 62,990 रुपये है. ब्लैकबेरी इंडिया के प्रबंध निदेशक यू नरेंद्र नायक ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘यह केवल अन्य एंड्रायड फोन नहीं है. प्राइव ब्लैकबेरी की प्रमुख पेशकश है. इसमें हमारे उत्पादकता व सुरक्षा संंबंधी फीचर और एंड्रायड का खुलापन है.’ उल्लेखनीय है कि ब्लैकबेरी बाजार में अपनी कमजोर पड़ती पकड़ को बनाए रखने की कोशिश कर रही है और एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन लाने को इस दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है.
किसी समय ब्लैकबेरी के बिजनेस फोन की धाक होती थी लेकिन गूगल के एंड्रायड व एप्पल के आईओएस आधारित स्मार्टफोन ने बाजार का दृश्य पलट दिया. क्या ऊंची कीमत ग्राहकों को दूर करेगी यह पूछे जाने पर नायक का जवाब नकारात्मक रहा. उन्होंने कहा कि इसी कीमत श्रेणी में कई प्रतिस्पर्धी हैं. कंपनी की इस साल गूगल के एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम आधारित और फोन पेश करने की योजना है.