17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HUWAI ने लॉन्च किया HONOR 5X व HOLLY PLUS 2, जानें क्या है खास ?

-गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन कंपनी HUWAI ने शानदार फोन "HONOR 5X"व HONOR Holly Plus 2 लांच किया है. दोनों ही स्मार्टफोन में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स है जो यूजर्स को लुभायेगी. शानदार कैमरा व ज्यादा मैमोरी के साथ लॉन्च हुए इस फोन में ग्राहकों के बजट का भी ध्यान रखा गया है. ऑनर 5X 5.5 इंच […]

-गैजेट डेस्क-

स्मार्टफोन कंपनी HUWAI ने शानदार फोन "HONOR 5X"व HONOR Holly Plus 2 लांच किया है. दोनों ही स्मार्टफोन में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स है जो यूजर्स को लुभायेगी. शानदार कैमरा व ज्यादा मैमोरी के साथ लॉन्च हुए इस फोन में ग्राहकों के बजट का भी ध्यान रखा गया है.

ऑनर 5X

5.5 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हुए इस फोन में 13 MP का रियर कैमरा है, जबकि 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से 128 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है. स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम दी गयी है. 4जी की सुविधा वाले इस फोन की बैटरी 26 घंटे तक चल सकती है. अमेजन के माध्यम से इसकी बिक्री होगी. 5X स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है.
ऑनर होली प्लस 2
Undefined
Huwai ने लॉन्च किया honor 5x व holly plus 2, जानें क्या है खास? 2
5 इंच डिस्पले के साथ 2 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. स्मार्टफोन में 4जी की सुविधा है. 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है.इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें