BHIM ऐप के 70 लाख यूजर्स का डेटा लीक
bhim app data breach, npci, bhim app, data breach: भीम मोबाइल पेमेंट ऐप के डेटा में बड़ी सेंध लगने की खबर आ रही है. खबर है कि इससे भारत में 70 लाख से ज्यादा यूजर्स के पर्सनल रिकॉर्ड लीक हुए हैं. यह बात इजरायली साइबर सिक्योरिटी वेबसाइट वीपीएन मेंटर की एक रिपोर्ट में कही गई है. वहीं, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डेटा लीक के इस दावे को खारिज किया है.
भीम मोबाइल पेमेंट ऐप के डेटा में बड़ी सेंध लगने की खबर आ रही है. खबर है कि इससे भारत में 70 लाख से ज्यादा यूजर्स के पर्सनल रिकॉर्ड लीक हुए हैं. यह बात इजरायली साइबर सिक्योरिटी वेबसाइट वीपीएन मेंटर की एक रिपोर्ट में कही गई है. वहीं, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डेटा लीक के इस दावे को खारिज किया है.
वीपीएन मेंटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 409 गीगाबाइट डेटा लीक में नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, घर का पता, जाति, आधार कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, बैंक रिकॉर्ड और लोगों के कंप्लीट प्रोफाइल जैसी निजी जानकारियां शामिल हैं.
Also Read: WhatsApp Pay भारत में इसी साल से; Paytm, PhonePe, Google Pay से मुकाबला
वीपीएन मेंटर की पड़ताल के मुताबिक, भीम वेबसाइट का इस्तेमाल एक कैंपेन में यूजर्स और बिजनेस मर्चेंट्स को ऐप में साइन-अप के लिए किया गया. साइबर सिक्यॉरिटी फर्म ने एक बयान में कहा है, लीक हुए डेटा का स्तर काफी ज्यादा है, जो कि देश भर में लाखों लोगों पर असर डाल सकता है.
इससे हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स, लोगों को धोखाधड़ी, चोरी और अटैक का शिकार बना सकते हैं. वीपीएन मेंटर के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स नोम रोटेम और रैन लोकर ने कहा है, UPI ID, डॉक्यूमेंट स्कैन समेत लीक हुए संवेदनशील और प्राइवेट डेटा का वॉल्यूम इस सेंधमारी को ज्यादा चिंताजनक बनाता है.
Also Read: Zoom App Ban: प्राइवेसी में दखल का आरोप, क्या भारत में भी बैन होगा ज़ूम ऐप?
उन्होंने कहा है कि भीम यूजर डेटा का एक्सपोजर बिलकुल वैसा है, जैसे किसी हैकर को किसी बैंक के पूरे डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ उसके लाखों यूजर्स की अकाउंट इंफॉर्मेशन मिल गई हो. बग को अप्रैल में रिपोर्ट किया गया था, जिसे पिछले महीने के आखिर में फिक्स किया गया.
Posted By – Rajeev Kumar