विप्रो को एएसएसए एब्लॉय से मिला बुनियादी ढांचा प्रबंधन का अनुबंध
बेंगलुर : साफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने आज कहा कि उसे स्वीडन मुख्यालय वाली कंपनी एएसएसए एब्लॉय समूह से सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में बदलाव का अनुबंध मिला. विप्रो ने कहा कि पांच साल के समझौते के तहत, कंपनी एएसएसए एब्लॉय के मौजूदा डाटा केंद्रों का पुनर्गठन करेगी और क्लाउड आधारित सेवा माडल […]
बेंगलुर : साफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने आज कहा कि उसे स्वीडन मुख्यालय वाली कंपनी एएसएसए एब्लॉय समूह से सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में बदलाव का अनुबंध मिला.
विप्रो ने कहा कि पांच साल के समझौते के तहत, कंपनी एएसएसए एब्लॉय के मौजूदा डाटा केंद्रों का पुनर्गठन करेगी और क्लाउड आधारित सेवा माडल लागू करेगी.इस माडल में आईएएएस (सेवा बुनियादी ढांचा) और पीएएएस (सेवा मंच) शामिल होगा.