गूगल ने आज रूसी केमिस्ट और आविष्कारक दमित्री इवानोविच मेंडेलीव के नाम डूडल बनाया है. आज उनकी 182वीं जयंती है. उन्होंने कई आविष्कार किये. उन्होंने तत्वों की आवर्त सारिणी बनायी और तत्वों के गुणों को सही करने के लिए उनका इस्तेमाल किया.
मेंडेलीव का जन्म साइबेरिया के एक गांव में हुआ था. उनके दादा एक पादरी थे. मेंडेलीव के पिता एक टीचर थे. उनकी मां ने उनकी शिक्षा के लिए काफी प्रयास किये और उन्हें वैज्ञानिक तथ्यों से परिचित होने की प्रेरणा भी दी.