सबसे महंगे सीईओ बने सुंदर पिचाई
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई इस वर्ष सर्वाधिक महंगे एक्जीक्यूटिव बन जायेंगे. गूगल की मातृ संस्था अल्फाबेट ने उन्हें 199 मिलियन डॉलर शेयर अनुदान प्रदान करने का निर्णय किया है. पिचाई को फरवरी तीन तारीख को वर्ग सी के 273,328 शेयर प्रदान किये गये. यह उनके लिए वर्ष 2019 तक त्रैमासिक वेतन वृद्धि है, अगर […]
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई इस वर्ष सर्वाधिक महंगे एक्जीक्यूटिव बन जायेंगे. गूगल की मातृ संस्था अल्फाबेट ने उन्हें 199 मिलियन डॉलर शेयर अनुदान प्रदान करने का निर्णय किया है.
पिचाई को फरवरी तीन तारीख को वर्ग सी के 273,328 शेयर प्रदान किये गये. यह उनके लिए वर्ष 2019 तक त्रैमासिक वेतन वृद्धि है, अगर वे काम पर बने रहते हैं.
गूगल के किसी भीएक्जीक्यूटिवको अबतक दिये गये अवार्ड में से यह सबसे बड़ा अवार्ड है.