लेनोवो ने लॉन्च किया Yoga 900 , जानें क्या है खास ?
गैजेट डेस्क लेनोवो कंपनी ने "योगा 900" लॉन्च किया है. योगा 900 में कई ऐसे खास फीचर्स है जो यूजर्स को लुभाएंगी. लेनोवो के इस लैपटॉप का वजन 1.29 किलोग्राम है.योगा 900 ज्यादा बैटरी पॉरफरमेंस के साथ बाजार में लांच हुई. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक योगा 900 की बैटरी 10 […]
गैजेट डेस्क
लेनोवो कंपनी ने "योगा 900" लॉन्च किया है. योगा 900 में कई ऐसे खास फीचर्स है जो यूजर्स को लुभाएंगी. लेनोवो के इस लैपटॉप का वजन 1.29 किलोग्राम है.योगा 900 ज्यादा बैटरी पॉरफरमेंस के साथ बाजार में लांच हुई. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक योगा 900 की बैटरी 10 घंटे तक चलेगी.
इंटेल 6th जेनरेशन प्रोसेसर के साथ विन्डोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसे लैपटॉप और टैबलैट दोनों तरह से यूज किया जा सकता है.लेनोवो की पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली हार्डवेयर के साथ लांचिंग की गयी है. वीडियो गेमिंग और मनोरंजन के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कई अच्छे फीचर्स दिये है. इसकी कीमत 1,22,000 है.