लॉन्च हुआ देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 251 रुपये

नयी दिल्ली : अब मात्र 251 रुपये में आप स्मार्टफोन खरीद पायेंगे. इतने सस्ते दर में स्मार्टफोन को लेकर भारतीय बाजार में हलचल है. गैजेट की दुनिया में इसे एक आश्चर्य के रूप में देखा जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सोच को आगे बढ़ना चाहते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 10:49 AM

नयी दिल्ली : अब मात्र 251 रुपये में आप स्मार्टफोन खरीद पायेंगे. इतने सस्ते दर में स्मार्टफोन को लेकर भारतीय बाजार में हलचल है. गैजेट की दुनिया में इसे एक आश्चर्य के रूप में देखा जा रहा है.

कंपनी ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सोच को आगे बढ़ना चाहते हैं कि हर व्यक्ति सशक्त होगा. रिंगिग बेल्स ने कहा है कि वह पहले चरण में हैंडसेट को असेंबल करेगी. बाद में वह घरेलू स्तर पर हैंडसेट का विकास करेगी. कुछ समय पहले रिंगिंग बेल्स ने देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन पेश किया था. इसकी कीमत 2,999 रुपये है.

फीचर्स

फ्रीडम 251 नाम के इस स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स बेहद उत्साहित है. इसे भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है.4 इंच का qHD आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है.यह 3G स्मार्टफोन स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर रन करता है.कैमरा 3.2 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल है.

Next Article

Exit mobile version