5.1 इंच डिस्पले, 3 जीबी रैम के साथ Xiaomi Mi 5 की हुई लॉन्चिंग
बर्सिलोना : मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में जिओंमी कंपनी ने Xiaomi Mi 5 लॉन्च की है. यह स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक, व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगा. चीनी मोबाइल विनिर्माता कंपनी जिओमी सस्ते कीमतों पर अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. बड़े इवेंट में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कई खासियत है. यह सबसे पहले […]
बर्सिलोना : मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में जिओंमी कंपनी ने Xiaomi Mi 5 लॉन्च की है. यह स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक, व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगा. चीनी मोबाइल विनिर्माता कंपनी जिओमी सस्ते कीमतों पर अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. बड़े इवेंट में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कई खासियत है. यह सबसे पहले चीन में 1 मार्च को बिकना शुरू होगी.
फीचर्स
रैम – 3 जीबी
मैमोरी – 32 जीबी
डिस्पले – 5.1 इंच
कैमरा – 16 MP ( रियर कैमरा),4 MP ( फ्रंट कैमरा )
कीमत – 21,000 रुपये अनुमानित