वॉट्सऐप ने लाया नया फीचर्स, अब भेज पायेंगे डॉक्यूमेंट
-गैजेट डेस्क- लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप से अब आप डॉक्यूमेंट भी भेज पायेंगे. हालांकि फिलहाल यह सुविधा सिर्फ पीडीएफ फाइल के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही चैट और मीडिया के लिए गूगल ड्राइव बैकअप, पांच नयी भाषा और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो को भी सपोर्ट कर रहा है.वॉट्सऐप का यह नया फीचर्स एंड्रायड व आइओएस […]
-गैजेट डेस्क-
लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप से अब आप डॉक्यूमेंट भी भेज पायेंगे. हालांकि फिलहाल यह सुविधा सिर्फ पीडीएफ फाइल के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही चैट और मीडिया के लिए गूगल ड्राइव बैकअप, पांच नयी भाषा और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो को भी सपोर्ट कर रहा है.वॉट्सऐप का यह नया फीचर्स एंड्रायड व आइओएस वर्जन पर ही होगा. वॉट्सऐप का यह फीचर्स ग्रुप में भी शेयर किया जा सकता है.
हालांकि अभी तक डॉक्यूमेंट काे शेयर करने के लिए ई- मेल का सहारा लेना पड़ता है. यह फीचर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध वॉट्सऐप के वर्जन (2.12.453) और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध वर्जन (2.12.14) में मौजूद है.अब नये फीचर्स यूजर चैट बैकग्राउंड के लिए कलर भी चुन सकते हैं. व्हाट्सऐप ने तस्वीरें और वीडियो के डिजाइन में भी सुधार किया है.