13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडकॉम की मांग, 251 नहीं 3600 रुपये में हैंडसेट बेचे रिगिंग बेल्स

नयी दिल्ली: आईटी उत्पाद कंपनी एडकॉम ने आज कहा कि उसने रिंगिंग बेल्स को मोबाइल हैंडसेट 3,600 रुपये प्रति इकाई के मूल्य पर बेचे. उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि कंपनी का इरादा इन उपकरणों की पुन: बिक्री 251 रुपये के मूल्य पर करने का है. एडकॉम के बयान से रिंगिंग बेल्स द्वारा […]

नयी दिल्ली: आईटी उत्पाद कंपनी एडकॉम ने आज कहा कि उसने रिंगिंग बेल्स को मोबाइल हैंडसेट 3,600 रुपये प्रति इकाई के मूल्य पर बेचे. उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि कंपनी का इरादा इन उपकरणों की पुन: बिक्री 251 रुपये के मूल्य पर करने का है. एडकॉम के बयान से रिंगिंग बेल्स द्वारा 251 रुपये में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के दावे में एक और मोड आ गया है. एडकॉम ने इसके साथ ही आगाह किया है कि यदि नोएडा की रिंगिंग बेल्स की गतिविधियों की वजह से उसका ब्रांड नाम खराब होता है, तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

रिंगिंग बेल्स ने 251 रुपये में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का दावा किया है. इसके लिए जो उपकरण दिखाया गया है वह एडकॉम के आईकॉन 4 जैसा है. यह बाजार में पहले से 3,999 रुपये में उपलब्ध है.एडवांटेज कंप्यूटर्स (एडकॉम) के संस्थापक एवं चेयरमैन संजीव भाटिया ने बयान में कहा, ‘‘यह सही है कि हमने रिंगिंग बेल्स को हैंडसेट बेचे हैं, जैसे कि हम अन्य लाखों ग्राहकों को बेचते हैं. लेकिन हमें यह नहीं पता था कि कंपनी इन फोनों की पुन: बिक्री करना चाहती है. हम अभी तक उनकी मूल्य नीति का अनुमान नहीं लगा पाए हैं. हमने उन्हें हैंडसेट 3,600 रुपये प्रति इकाई के मूल्य पर बेचा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें