लॉन्च हुआ एप्पल का iphone SE, लेकिन 4 इंच का डिसप्ले बना चुनौती
-गैजेट डेस्क-एप्पलने सोमवार रात iPhone SE और iPhone Pro लॉच किया. भव्य सामरोह मेंएप्पलके सीइओ टिम कुक भी मौजूद थे. इस अवसर पर टिम कुक ने कहा हम आईफोन आपके लिए बना रहे हैं और हम जानते हैं कि यह निजी डिवाइस हैं इसकी गोपनीयता के लिए हम प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पिछले साल […]
-गैजेट डेस्क-
एप्पलने सोमवार रात iPhone SE और iPhone Pro लॉच किया. भव्य सामरोह मेंएप्पलके सीइओ टिम कुक भी मौजूद थे. इस अवसर पर टिम कुक ने कहा हम आईफोन आपके लिए बना रहे हैं और हम जानते हैं कि यह निजी डिवाइस हैं इसकी गोपनीयता के लिए हम प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि पिछले साल 30 मिलियन 4 इंच आईफोन बेचे गये.एप्पलवॉच के कई कलर्स लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा कि एप्लप वॉच के दामों में की 399 डॉलर से 299 डॉलर की कमी की गयी है.
टिम कुक ने कहा किएप्पलके सभी उत्पाद पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाये जा रहे हैं. लॉन्चिंग समारोह में आईफोन SE 16 GB की कीमत 399 डॉलर यानी लगभग 26,555 रुपये बतायी गयी. आइफोन SE 12 MP कैमरा दिया गया है.
क्या है चुनौतियां
एप्पल के इन दोनों फोन का मुख्य बाजार चीन और भारत है, लेकिन यहां इन फोन को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. भारत में यह फोन अप्रैल से मिलेगा. इस फोन का डिस्पले मात्र चार इंच का है, जबकि अभी इन दोनों देशों के लोग ज्यादातर पांच इंच के स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं. जिसके कारण नये आईफोन को लोग कितना पसंद करेंगे या अभी कह पाना मुश्किल है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि एप्पल ने फोन की कीमत ऐसी रखी है, जो स्मार्टफोन के शौकीनों को भायेगी, लेकिन डिसप्ले चार इंच का होना एक चुनौती है.