इन तीन स्मार्टफोन ने कम किये अपने दाम
-गैजेट डेस्क- अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह बैहतरीन मौका है. कई स्मार्टफोन कंपनियां ऑफर लायी है. ये ऐसे स्मार्टफोन है जो गैजेटप्रमेियों के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन कीमतों को लेकर यूजर्स की शिकायत रहती है. आसुस जेनफोन , ऑनर 4C व मोटो एक्सफोर्स ने अपने कीमतों में छूट दी […]
-गैजेट डेस्क-
अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह बैहतरीन मौका है. कई स्मार्टफोन कंपनियां ऑफर लायी है. ये ऐसे स्मार्टफोन है जो गैजेटप्रमेियों के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन कीमतों को लेकर यूजर्स की शिकायत रहती है. आसुस जेनफोन , ऑनर 4C व मोटो एक्सफोर्स ने अपने कीमतों में छूट दी है .आइये जानते है कौन ऐसे स्मार्टफोन है जो आपके बजट में फिट बैठते हैं.
आसुस जेनफोन : आसुस कंपनी जेनफोन के कीमतों को 1000 रुपये घटाकर 8,999 रुपये कर दी है. 5.5 इंच डिस्पले ,13 MP कैमरा के साथ 16 जीबी की इंटरनल मौमोरी दी गयी है. फ्लिपकार्ट में इसे आप इएमआइ में भी खरीद सकते हैं.
ऑनर 4C : फ्लिपकार्ट में ऑनर 4C में 1300 रुपये की छूट दी गयी है. अब यह 7,699 रुपये में बाजार में उपलब्ध है. अपने इनोवेटिव डिजाइन की वजह से गैजेट प्रेमियों के बीच पहले से ही लोकप्रिय है. ऑनर 4C में 13 MP रियर कैमरा के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
मोटो एक्स फोर्स : सबसे मजबूत स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Moto X Force भी भारी छूट दे रहा है . ई -कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट मोटो एक्स फोर्स के कीमत में 16,000 रुपये तक की छूट दिया गया है. 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 64 जीबी की 53,999 रुपये थी. ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मोटो एक्स फोर्स के 32 जीबी वेरिएंट पर 15,000 रुपये की और 64 जीबी पर 16000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.