जानें, OnePlus X Champagne Edition में क्या है खास

गैजेट डेस्क वन प्लस स्मार्टफोन ने शानदार डिजाइन के साथ वन प्लस "एक्स शैम्पैन एडिशन " की लॉन्चिंग की है. वन प्लस एक्स शैम्पेन व्हाइट ग्लास के साथ बेहतरीन मेटल से बनी स्मार्टफोन है. बेहद हल्की, पतली व स्टाइलिश लुक की वजह से यह यूजर्स की पसंद बनी हुई है. कंपनी के मुताबिक इसका निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 6:00 PM

गैजेट डेस्क

वन प्लस स्मार्टफोन ने शानदार डिजाइन के साथ वन प्लस "एक्स शैम्पैन एडिशन " की लॉन्चिंग की है. वन प्लस एक्स शैम्पेन व्हाइट ग्लास के साथ बेहतरीन मेटल से बनी स्मार्टफोन है. बेहद हल्की, पतली व स्टाइलिश लुक की वजह से यह यूजर्स की पसंद बनी हुई है. कंपनी के मुताबिक इसका निर्माण भारत में हुआ है. पिछले साल लाॉन्च हुए इस फोन की लोकप्रियता बरकरार है
कैमरा : 13 MP रियर कैमरा के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सबसे खास यह कि व्हाइट बैलेंस व सेचुरेशन को मैंटेन करने की सुविधा दी गयी है. मात्र 2 सेकेंड के अंदर ऑटोफोकस की तकनीक से लैस है जो इसके कैमरा क्वालिटी को और मजबूत बनाती है.
अन्य फीचर्स : 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गयी है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढाया जा सकता है. हालांकि इसकी कीमत मात्र 16,999 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version