इन स्मार्टफोन की कीमतों में हुई है 10 प्रतिशत तक की कमी
– गैजेट डेस्क- आसुस, मोटोरोला व लोनेवो कंपनी ने अपने कई मॉडलों की कीमतों में 8-10 प्रतिशत की गिरावट की है. ज्यादातार फोन 10,000 रुपये से कम के रेंज में हैं. अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और कीमत आड़े आ रही है तो आपके पास कई विकल्प हैं. ई कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में ये […]
आसुस, मोटोरोला व लोनेवो कंपनी ने अपने कई मॉडलों की कीमतों में 8-10 प्रतिशत की गिरावट की है. ज्यादातार फोन 10,000 रुपये से कम के रेंज में हैं. अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और कीमत आड़े आ रही है तो आपके पास कई विकल्प हैं. ई कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में ये सारे फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है.
आसुस
आसुस ने अपने छह मॉडलों की कीमतों में 1000 रुपये तक की गिरावट की है. आसुस के इन स्मार्टफोन में आसुस जेनफोन 2 लेजर व आसुस जेनफोन शामिल है. आसुस जेनफोन 2 लेजर की कीमत 9,999 रुपये से घटाकर 8,999 रुपये रख दी गयी है. वहीं आसुस जेनफोन की कीमत 16,999 से घटाकर 14,999 कर दी गयी है.
मोटोरोला
मोटोरोला कंपनी ने मोटो जी थर्ड जेनरेशन की कीमत 1,000 रुपये घटा दी गयी है. पहले इसकी कीमत 10,999 रुपये थी. अब इसकी कीमत 9,999 रुपये है. मोटो जी थर्ड जेनरेशन में 13 एमपी कैमरा दिया गया है.
लोनेवो
K3 नोट : लोनेवो K3 नोट की कीमत 9,999 से घटाकर 9,199 रुपये कर दी गयी है. इसके कीमतों में 8 प्रतिशत कमी की गयी है.
A6000प्लस : लोनेवो के एक अन्य स्मार्टफोन A6000 प्लस की कीमत 1000 घटायी गयी है . पहले इसकी कीमत 7,499 रुपये थी अब इसे घटाकर 6,999 रुपये की गयी है.
लोनेवो VIBE P1M: 5 इंच डिस्पले वाला इस फोन में 2 जीबी रैम की सुविधा है. 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. वहीं 8 MP का कैमरा दिया गया है . पहले इसकी कीमत 7,999 रखी गयी थी जिसे अभी घटाकर 7,499 रुपये कर दी गयी है.