ग्राहकों के जेब को ध्‍यान में रखकर ”माइक्रोमैक्स” ने लॉन्च किया 4G फोन, जानें क्या है खास

नयी दिल्ली : भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने ग्राहकों की जेब का ख्‍याल रखते हुए एक और स्मार्टफोन लांच किया है. कंपनी ने कैनवस की सीरीज को जारी रखते हुए माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सपी 4जी स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 7,499 रुपये है. इस स्मार्टफोन को बुधवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 1:35 PM

नयी दिल्ली : भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने ग्राहकों की जेब का ख्‍याल रखते हुए एक और स्मार्टफोन लांच किया है. कंपनी ने कैनवस की सीरीज को जारी रखते हुए माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सपी 4जी स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 7,499 रुपये है. इस स्मार्टफोन को बुधवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से ग्राहक मंगा सकते हैं.


जानें क्या है फीचर…

1. कंपनी ने माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सपी 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720 X 1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया है.

2. फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

3. स्मार्टफोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करेगा. मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्‍यम से बढ़ाया जा सकता है.

4. स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

5. स्मार्टफोन में 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ सपोर्ट करता है.

6. स्मार्टफोन में 2000एमएएच की बैटरी दी गई है साथ ही फोन का इस्तेमाल 10 भारतीय भाषाओं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version