22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”माइक्रोमैक्स” ने उतारा ”4-जी कैनवस इवोक”, जानें क्या है इसमें खास

नयी दिल्ली : माइक्रोमैक्स ने स्मार्टफोन के बाजार में एक नया उत्पाद लॉन्च किया है जिसकी तारीफ चारों ओर हो रही है. नई सीरीज के तहत कंपनी ने ‘कैनवस इवोक’ बाजार में उतारा है. कंपनी का कहना है कि इस बजट फोन को वैसे युवा ज्यादा पसंद करेंगे जो वर्किंग प्रफेशनल्स हैं. माइक्रोमैक्स कैनवस इवोक […]

नयी दिल्ली : माइक्रोमैक्स ने स्मार्टफोन के बाजार में एक नया उत्पाद लॉन्च किया है जिसकी तारीफ चारों ओर हो रही है. नई सीरीज के तहत कंपनी ने ‘कैनवस इवोक’ बाजार में उतारा है. कंपनी का कहना है कि इस बजट फोन को वैसे युवा ज्यादा पसंद करेंगे जो वर्किंग प्रफेशनल्स हैं. माइक्रोमैक्स कैनवस इवोक की कीमत 8,499 रुपये पर तय की गई है जो ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होगा. आइए जानते हैं इस फोन में खास क्या है…

1. माइक्रोमैक्स कैनवस इवोक ऐंड्रॉयड 5.0 लॉलिपॉप पर वर्क करेगा जिसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 720x 1280 पिक्सल्स है. पिक्सल डेन्सिटी 267 पीपीआइ है. प्रॉटेक्शन के लिए ऊपर से कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 भी फोन में लगाया गया है.

2. स्मार्टफोन में 1.4 GHz का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर लगा हुआ है. रैम 3GB है और अड्रीनो 405 GPU भी फोन में उपलब्ध है.

3. फोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक यूजर बढ़ा सकते हैं.

4. स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जो ऑटोफोकस सपॉर्ट करता है. इसके साथ फोन में LED फ्लैश भी है. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है और फिक्स्ड फोकस है जिससे सेल्फी लेने में युवाओं को मदद मिलेगी.

5. यह स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. जिसमें दोनों माइक्रो-सिम लगते हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G LTE सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शंस से भी लैस है.

6. कैनवस इवोक में 3000 mAh की बैटरी है जिसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें