HTC 10 भारत में पेश, जानें क्या है खास ?
नयी दिल्ली: ताइवान की हैंडसेट कंपनी एचटीसी को भारत में 4जी बाजार से बडी उम्मीदें हैं और वह भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अनेक उत्पाद पेश कर रही है.कंपनी ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन एचटीसी10 भारत में पेश किया जिसकी कीमत 52,990 रुपये है. कंपनी ने इसके साथ ही एचटीसी वनएक्स9 […]
नयी दिल्ली: ताइवान की हैंडसेट कंपनी एचटीसी को भारत में 4जी बाजार से बडी उम्मीदें हैं और वह भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अनेक उत्पाद पेश कर रही है.कंपनी ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन एचटीसी10 भारत में पेश किया जिसकी कीमत 52,990 रुपये है. कंपनी ने इसके साथ ही एचटीसी वनएक्स9 सहित कई अन्य स्मार्टफोन भी यहां पेश किए हैं.एचटीसी के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) फैजल सिद्दिकी ने कहा,‘ हमारे पास 4जी प्रौद्योगिकी वाले अधिक फोन नहीं थी जिसके चलते बीते 12 महीने में हमने कुछ बाजार भागीदारी गंवाई.
बाजार काफी तेजी से 4जी की ओर बढा है. अब हमारे सभी फोन 4जी प्रौद्योगिकी सक्षम है और हमारे पास मजबूत उत्पाद लाइन है. इनमें से ज्यादातर वीओएलटीई सक्षम हैं. ‘ उन्होंने कहा कि कंपनी के पास इस समय 10,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक के कीमत दायरे में काफी हैंडसेट माडल हैं और इससे उसे भारतीय मोबाइल बाजार में टक्कर देने में मदद मिलेगी.