15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्टफोन के कारण 2020 तक चार गुना बढ़ जायेगा इंटरनेट ट्रैफिक

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ योजना और 4जी के विस्तार के चलते भारत में स्मार्टफोन और इंटरनेट का बाजार बढ़ा है. एक सर्वेक्षण के मुताबिक 2015 की तुलना में 2020 तक भारत का इंटरनेट ट्रैफिक चार गुना हो जाएगा जबकि 2005 के आंकडों के मुकाबले यह वृद्धि 249 गुना […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ योजना और 4जी के विस्तार के चलते भारत में स्मार्टफोन और इंटरनेट का बाजार बढ़ा है. एक सर्वेक्षण के मुताबिक 2015 की तुलना में 2020 तक भारत का इंटरनेट ट्रैफिक चार गुना हो जाएगा जबकि 2005 के आंकडों के मुकाबले यह वृद्धि 249 गुना होगी.

तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सिस्को ने अपने 11वें ‘सिस्को विजुअल नेटवर्किंग इंडेक्स’ में पूर्वानुमान जताया है कि 2020 तक भारत का इंटरनेट ट्रैफिक 2015 की तुलना में साल दर साल 34 प्रतिशत की वृद्धि कर चार गुना तक बढ़ जाएगा.

सर्वेक्षण के अनुसार, ‘‘अगले पांच सालों में भारत में 1.9 अरब इंटरनेट युक्त उपकरण होंगे जो 2015 की तुलना में 1.3 अरब अधिक हैं. इसके अलावा इंटरनेट की औसत गति 2015 की 5.1 एमबीपीएस से बढ़कर 2020 तक 12.9 एमबीपीएस पहुंच जाएगी. इन सभी कारकों को मिलाकर भारत में इंटरनेट ट्रैफिक 34 फीसदी साल दर साल बढ़कर 2015 की तुलना में 2020 तक चार गुना बढ़ जायेगा.”

सर्वेक्षण के अनुसार 2015 में इंटरनेट ट्रैफिक 1.4 एक्जाबाईट प्रति माह है जिसके 2020 तक बढकर 5.6 एक्जाबाईट प्रति माह के स्तर पर पहुंचने का अनुमान है.सर्वेक्षण के अनुसार उपभोक्ता और बिजनेस उपयोगकर्ताओं के मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल बढने से 2020 तक कुल इंटरनेट ट्रैफिक का 71 फीसदी हिस्सा गैर कंप्यूटर उपकरणों से आएगा जिनमें टैबलेट, स्मार्टफोन और टीवी शामिल होंगी। 2015 में यही आंकडा 47 फीसदी के पास है.

सर्वेक्षण के मुताबिक 2020 तक कुल इंटरनेट ट्रैफिक में अकेले स्मार्टफोन का योगदान 30 फीसदी होगा जबकि कंप्यूटर का योगदान 29 फीसदी रह जाएगा.सर्वेक्षण में एक और बात उभरकर सामने आयी है कि भारत में इंटरनेट ट्रैफिक में वीडियो की हिस्सेदारी सर्वाधिक रहेगी। यह 2020 में कुल इंटरनेट ट्रैफिक का 75 फीसदी होगा तो 2015 की तुलना में 51 फीसदी अधिक होगा. सर्वेक्षण में इंटरनेट ट्रैफिक से जुडे कई अन्य पहलुओं को भी उजागर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें