गैजेट डेस्क
स्मार्टफोन कंपनी Le ने Le 2 व Max 2 स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है. इसकी कीमत क्रमश: 11,999 व 22,999 है. फिलहाल दोनों फोन फ्लिपकार्ट में बिकेगी. 28 जून को इसकी फ्लैश सेल होगी.
Le 2
Le 2 फोन की कीमत 11,999 रखी गयी है. 16 MP रियर कैमरा के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है.
Le Max 2
Le Max 2 में कई अच्छे फीचर्स है. 21 MP रियर कैमरा के साथ सेल्फी की चाहत रखने वालों के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. 4 जीबी रैम वाले इस फोन में 32 जीबी का इंटरनल मैमोरी दी गयी है. 4G कनेक्टिविटी वाले इस फोन की कई अन्य खासियत है. वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक 866 Mbps तक इसकी स्पीड पहुंच सकती है. 5 मिनट चार्जिंग के साथ 3.5 घंटे तक के लिए फोन चार्ज किया जा सकता है.