फ्रीडम 251 : पहले दिन 2,240 फोन की डिलिवरी

नयी दिल्ली: नोएडा स्थित कंपनी रिंगिंग बेल्स ने आज दावा किया कि उसने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी हरियाणा, पश्चिम बंगाल व बिहार सहित पांच राज्यों में फिलहाल इस फोन की आपूर्ति कर रही है.रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ हमने पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 10:24 PM

नयी दिल्ली: नोएडा स्थित कंपनी रिंगिंग बेल्स ने आज दावा किया कि उसने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी हरियाणा, पश्चिम बंगाल व बिहार सहित पांच राज्यों में फिलहाल इस फोन की आपूर्ति कर रही है.रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ हमने पहले चरण में 5000 फ्रीडम 251 स्मार्टफोन देने की प्रतिबद्धता जताई थी जिनमें से 2240 स्मार्टफोन की आपूर्ति आज हमने वितरकों व कूरियर कंपनियों के माध्यम से शुरू की. ‘

उल्लेखनीय है कि यह कंपनी पांच महीने पहले 251 रुपये में स्मार्टफोन बेचने की घोषणा कर चर्चा व विवादों में आई थी.गोयल ने कहा कि शुरुआती खेप में 390 फोन हरियाणा, 540 फोन पश्चिम बंगाल, 605 फोन हिमाचल प्रदेश, 484 फोन बिहार व 221 फोन उत्तराखंड को भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी कल 2000 और स्मार्टफोन की आपूर्ति शुरू करेगी. फ्रीडम 251 के ग्राहकों को कुल 291 रुपये देने होंगे जिनमें 40 रुपये डाक खर्च है.

Next Article

Exit mobile version