Xiaomi Redmi 3s: यह स्मार्टफोन आपके लिए है खास, पढें क्यों
नयी दिल्ली : यदि आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारत में जियोमी ने मी मैक्स कुछ दिन पहले ही लांच किया था. लेकिन अब खबर है कि कंपनी रेडमी 3-एस को भारत में लांच करने की तैयारी कर रही है जो भारतीय बाजार में अगले सप्ताह […]
नयी दिल्ली : यदि आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारत में जियोमी ने मी मैक्स कुछ दिन पहले ही लांच किया था. लेकिन अब खबर है कि कंपनी रेडमी 3-एस को भारत में लांच करने की तैयारी कर रही है जो भारतीय बाजार में अगले सप्ताह आ सकता है.
आपको बता दें कि जियोमी ने रेडमी 3-एस को चीन में जून महीने में लांच किया था. यह 3 कलर डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में लांच किया गया था. कंपनी ने रेडमी 3-एस को चीन में 2 वेरिएंट्स में लांच किया है. एक 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट मैमोरी जबकि दूसरा 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट है. 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 699 चीनी युआन यानी लगभग 7,127 रुपये और 3 जीबी रैम की कीमत 899 चीनी युआन यानी लगभग 9,162 रुपये है.
-बैटरी 4,100 एमएएच की है.
-13 मेगापिक्सल आटोफोक्स रियर कैमरा जबकि एलईडी फ्लैश तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा है.