13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे सस्ते स्मार्ट फोन ‘फ्रीडम-251” की डिलीवरी शुरू

नयी दिल्ली : सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने का दावा करने वाली कंपनी मोबाइल हैंडसेट कंपनी रिंगिंग बेल्स ने फिर से अपने हैंडसेट्स ‘फ्रीडम 251’ की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने सोमवार को दावा किया कि उसने 65000 और हैंडसेट की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी का हैंडसेट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन […]

नयी दिल्ली : सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने का दावा करने वाली कंपनी मोबाइल हैंडसेट कंपनी रिंगिंग बेल्स ने फिर से अपने हैंडसेट्स ‘फ्रीडम 251’ की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने सोमवार को दावा किया कि उसने 65000 और हैंडसेट की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी का हैंडसेट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत मात्र 251 रुपये है. करीब 15 दिनों पूर्व कंपनी ने दावा किया था कि उसने फ्रीडम 251 की 5000 इकाइयों की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘रिंगिंग बेल्स 65000 इकाइयों की और आपूर्ति के साथ ग्राहकों से किए गए दो लाख स्मार्टफोन की डिलीवरी करने का वादा पूरा करने को तैयार है.’

कंपनी के अनुसार फोन की डिलीवरी पूरी तरह कैस ऑन डिलीवरी आधार पर की जा रही है. ग्राहकों को स्मार्टफोन मिलने के बाद ही पैसे देने होंगे. स्मार्टफोन की डिलीवरी पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमांचल, बिहार, उत्तराखंड, नयी दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की जाएगी है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, 65000 इकाइयों की डिलीवरी के साथ ही फ्रीडम 251 की संख्या 70000 इकाई हो जाएगी.

कंपनी ने इसी साल फरवरी में 30 जून तक 25 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य बनाया था. रिंगिंग बेल्स की ओर से इतनी कम कीमत पर स्मार्टफोन का ऑफर आने पर पूरे देश से करीब सात करोड़ उपभोक्ताओं ने फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, हालांकि इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने के कारण कंपनी की साइट ही क्रैश कर गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें